नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने परिवारवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले का जोरदार जवाब देते हुए मंगलवार को कहा कि उनका परिवारवाद संघर्ष और बलिदान की परंपरा का है लेकिन पीएम मोदी सत्ता सुख की वसीयत बांट कर सरकारी परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी का सरकारी परिवारवाद है जहां सत्ता के करीबियों के बच्चों को वह सत्ता की वसीयत का सुख बांट रहे हैं और वह सत्ता के बल पर सरकारी स्तर पर उन्हें यह सारी सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।
उन्होंने कहा, “पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे। कथनी और करनी के इसी फर्क को नरेंद्र मोदी कहते हैं।”कांग्रेस नेता ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में मंत्री बनकर सुविधा लेने वाले 20 नेताओं के नाम गिनाए जिनमें सर्वश्री एचडी कुमार स्वामी, जयंत चौटाला, रामनाथ ठाकुर, राव इंद्रजीत सिंह, रवनीत सिंह बिट्टू, ज्योतिरादित्य सिंधिया, चिराग पासवान, राम मोहन नायडू, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, किरण रिजिजू, जेपी नड्डा, जितिन प्रसाद, कीर्ति वर्धन सिंह और सुश्री अनुप्रिया पटेल शामिल है।