पुणे। ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पूजा खेडकर द्वारा इस्तेमाल की गई निजी लग्जरी कार को जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए पुणे के चतुरश्रंगी पुलिस स्टेशन लाया गया है। इस कार को चतुरश्रंगी पुलिस स्टेशन के यातायात विभाग में रखा गया है। कार पर लगी लाल बत्ती के साथ-साथ महाराष्ट्र प्रशासन लिखा हुआ भी हटा दिया गया है।
2023 बैच की आईएएस ऑफिसर ने की थी यह मांग
महाराष्ट्र कैडर की 2023 बैच की आईएएस अधिकारी खेडकर ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 841वीं रैंक हासिल की है। हाल ही में पूजा ने लाल-नीली बत्ती और वीआईपी नंबर प्लेट वाली अपनी निजी ऑडी कार का इस्तेमाल किया था, जिससे अब विवाद खड़ा हो गया है। यही नहीं पूजा ने ऐसी सुविधाएं भी मांगीं, जो आईएएस में प्रोबेशनरी अधिकारियों को नहीं मिलती है।
क्या सर्टिफिकेट भी निकला फर्जी
खेडकर ने कथित तौर पर सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए फर्जी विकलांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रमाण पत्र भी पेश किया है। रिपोर्ट्स का दावा है कि पूजा ने मानसिक बीमारी का प्रमाण पत्र भी पेश किया है। अप्रैल 2022 में, उसे अपने विकलांगता प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था, लेकिन कोविड संक्रमण का हवाला देते हुए उसने अभी तक अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है।