रांची। नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने रिम्स (राजेंद्र इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस) की एमबीबीएस फस्र्ट ईयर की छात्रा सुरभि कुमारी को गिरफ्तार किया है। वह गल्र्स होस्टल-3 में रहती है। उस पर आरोप है कि उसने अभ्यर्थियों के लिए प्रश्नपत्र हल किया था। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के लिए उसे तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है।
सुरभि कुमारी को सॉल्वर मॉड्यूल की पांचवीं सदस्य बताया जा रहा है, जो पंकज कुमार द्वारा चुराए गए पेपर को हल करने के लिए पांच मई की सुबह नीट-यूजी परीक्षा के दिन हजारीबाग में मौजूद थी। सिविल इंजीनियर पंकज उर्फ आदित्य ने ही हजारीबाग से एनटीए के बक्से से नीट-यूजी प्रश्नपत्र चुराया था।