ताजा खबरदुनिया

इजरायल का खात्मा करके रहेंगे, ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई की धमकी

तेहरान। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने शुक्रवार की नमाज का नेतृत्व करते हुए लोगों को संबोधित किया। वह पांच सालों में पहली बार जुमे की नमाज अता करके सार्वजनिक रूप से संबोधित कर रहे थे। खामेनेई अपने समर्थकों को संबोधित करने के दौरान एक हाथ में रायफल पकड़े नजर आए। खामेनेई ने इजरायल पर हमला बोलते हुए कहा कि अरब के मुसलमान देशों को ईरान का साथ देना चाहिए और मुस्लिम देशों का एक ही दुश्मन है और उसे मिलकर हराना होगा। खामेनेई ने दोटूक कहा कि हम इजरायल का खात्मा करके ही रहेंगे। खामेनेई ने कहा कि दुनिया के मुसलमान एजकुट रहें। मुलसमान अगर साथ रहेंगे तो उनका भला होगा। हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान की ओर से दागी गईं इजरायल पर मिसाइलों को लेकर भी खामेनेई ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने हमले को कानूनी और वैध बताया। खामेनेई ने कहा कि हम इजरायल के खिलाफ हो रही जंग में हिजबुल्लाह के साथ हैं। अल्लाह के बताए रास्ते पर रहें। सभी मुसलिम भाई साथ रहें। जब वक्त आएगा, तो हम क्रूर इजरायल के साथ अपना इंतकाम लेकर रहेंगे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *