”फर्स्ट स्टेप रिहैबिलिटेशन समिति” द्वारा छठ पूजा कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ। 7 और 8 नवम्बर को फर्स्ट स्टेप रिहैबिलिटेशन समिति द्वारा आयोजित किए जाने वाले छठ पूजा कार्यक्रम के लिए आज गोमती नदी के किनारे उत्तराखंड महोत्सव स्थल के बगल में छठ पूजा घाट की साफ सफाई में श्रमदान कर छठ पूजा कार्यक्रम की तैयारी का शुभारम्भ किया गया।
संस्था के अध्यक्ष पंडित मनीष महाजन ने कृत्रिम घाट बनाने के लिए कुदाल चलाकर इसका शुभारंभ किया जिसमें व्रत धारी महिलाएं छठ मईया को अर्घ देंगी। मनीष महाजन ने बताया कि छठ दिनांक 7 और 8 को होगा, जिसमें छठ मईया के स्तुति गीत लोक कलाकारों द्वारा गाए जाऐंगे तथा सुंदर झांकी तथा आतिशबाजी का आयोजन भी किया जाएगा।
संस्था की सचिव शर्मिला महाराज ने अनुसार 5 तारीख से व्रत प्रारंभ हो जाएगा 8 तारीख को सुबह का अर्घ देकर व्रत पूर्ण होगा। संस्था द्वारा छठ पूजा के आयोजन का यह 25वाँ वर्ष है इसलिए इसको विशेष बनाने के लिए विशेष सजावट भी होगी।