पर्थ। पर्थ टेस्ट के पहले दिन 150 पर सिमटी पहली पारी के बाद कप्तान बुमराह ने आस्ट्रेलिया से बदला ले लिया। बुमराह ने मैदान में कंगारू बैटर्ज को अपनी आग उगलती गेंदों से घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। बुमराह ने जहां तीन बल्लेबाजों को आउट किया, वहीं हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट चटकाकर आस्ट्रेलिया की आधी टीम को पैवेलियन भेज दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक 50 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। इससे पहले जॉश हेजलवुड (चार विकेट) सहित अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पहले टेस्ट मैच में भारतीय पारी को 150 के स्कोर पर समेट दिया है। भोजनकाल के बाद ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल संभल कर खेलते हुए स्कोर में अभी 12 रन जोडे थे कि मिचेल मार्श ने ध्रुव जुरेल (10) को मार्सन लाबुशन के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पांचवां झटका दिया। इसके बाद 32वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर (चार) को भी मिचेल मार्श ने अपना शिकार बना लिया। एक समय भारत ने 73 रन पर अपने छह विकेट गवां दिये थे। ऐसे संकट के समय बल्लेबाजी करने आये नीतीश कुमार रेड्डी ने ऋषभ पंत के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच सातवें विकेट के लिये 48 रनों की साझेदारी हुई है। 46वें ओवर में पैट कमिंस ने ऋषभ पंत (37) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद हर्षित राणा (सात) और कप्तान जसप्रीत बुमराह (आठ) को जॉश हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया। भारत का दसवां विकेट नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में गिरा उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक (41) रन बनाये। भारत की पूरी टीम 49.4 ओवर में 150 के स्कोर पर सिमट गई।