ताजा खबरभारतराज्य

TMC नेता के घर से मिला खतरनाक परमाणु रसायन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, बड़ी साजिश का आशंका

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के नक्सलबाड़ी इलाके में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता फ्रांसिस एक्का के घर से एक खतरनाक और बहुमूल्य परमाणु रसायन ‘कैलिफोर्नियम’ बरामद किया गया है। इस रसायन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 17 करोड़ रुपए प्रति ग्राम बताई जा रही है। इसे मुख्यत: परमाणु संयंत्रों में उपयोग किया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की संयुक्त कार्रवाई में यह रसायन नेता के घर से बरामद हुआ। इसके साथ ही, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के कुछ गोपनीय दस्तावेज भी पाए गए।

इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। जांच में यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं कोई बड़ी साजिश तो नहीं रची जा रही थी। सूत्रों के अनुसार, फ्रांसिस एक्का की नजदीकी नेपाल से थी(

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *