गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने 20 नक्सलियों का एनकाउंटर कर दिया है। इनमें 16 के शव और हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ का इनामी खूंखार नक्सली जयराम उर्फ चलपति भी शामिल है। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी। बताया जा रहा है कि रविवार रात से जारी मुठभेड़ में करीब 1000 जवानों ने 60 नक्सलियों को घेर रखा है।
ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है। मुठभेड़ के बीच बैकअप पार्टी भी भेजी गई है। बताया जा रहा है कि, पहले फोर्स का 15-20 किलोमीटर का घेरा था। अब नक्सली तीन किलोमीटर में सिमट गए हैं। घेरे गए सभी 60 नक्सलियों को मारने की भी संभावना है। वहीं, एक जवान घायल हुआ हैं, जिसे एयरलिफ्ट करके रायपुर लाया गया। जवानों की कामयाबी पर केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि, देश में नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है।