बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के हाईटेक ट्रेनिंग कैंप पर कब्जा कर एक और सफलता हासिल की है। बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर स्थित भट्टिगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों ने हाईटेक ट्रेनिंग कैंप बना रखा था। मंगलवार को कोबरा बटालियन के जवानों ने ट्रेनिंग कैंप में धावा बोलकर कैंप को अपने कब्जे में लिया। साथ ही ट्रेनिंग कैंप में बने स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया। नक्सलियों ने गंगनचुम्बी पेड़ों को भी ट्रेनिंग के लिए तैयार कर रखा था। ट्रेनिंग के लिए पक्के बैरक और झोपड़ियां बनाए गए थे, जिसे सुरक्षा बल के जवानों ने ध्वस्त किया। गौरतलब है कि सुरक्षाबलों के जवानों ने भट्टिगुडा के जंगलों में मंगलवार को खत्म हुए मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को मार गिराया था।