ताजा खबरभारतराज्य

‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’, CM नीतीश कुमार को लेकर RJD का पोस्टर वार

पटना। बिहार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के सामने पोस्टर लगाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है, जिसपर ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ लिखा हुआ है। बिहार में चुनावी साल में राजनीतिक गलियारों में पोस्टर वॉर चरम पर है। राजद नेताओं की ओर से पोस्टर वार जारी है। राजद ने श्रीमती राबड़ी देवी के आवास के बाहर एक नया पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर के जरिए राजद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। इस पोस्टर में नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए ‘नायक नहीं, खलनायक हूं मैं’ लिखा गया है।

पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार पर महिलाओं, महात्मा गांधी और राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। पोस्टर राजद नेता और जहानाबाद के मखुदमपुर से पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली की ओर लगवाया गया है। पोस्टर पर लिखा गया है, हां मैंने किया है महिलाओं का अपमान, गांधी जी का किया है अपमान, अब हो गया है राष्ट्रगान का अपमान, जी हां मैं हूं खलनायक।

अभी हाल ही में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर एक पोस्टर लगाया गया था। ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की जांच और पूछताछ को लेकर लालू के संदर्भ में लिखा गया था, ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है। राजद की ओर से एक और पोस्टर लगाया गया था। यह पोस्टर बढ़ते अपराध को लेकर था। पोस्टर में लिखा गया था, धृतराष्ट्र की सरकार है कुर्सी कुमार। बिहार में अपराधियों की बहार है क्योंकि 18 साल से सत्ता में एनडीए की सरकार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *