पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में बेहद सफल रहा एलुमनी मीट- 2.0 , सम्मिलित हुए 150 से ज्यादा पूर्व छात्र छात्रायें

लखनऊ। एलुमनी मीट यानी किसी संस्थान के पूर्व छात्रों का वो सम्मेलन जिसमें बरसों बाद पूर्व छात्र छात्रायें एक जगह मिलते हैं, उन दिनों को याद करते है, जब वो उस संस्थान का हिस्सा थे। पुरानी यादों को दिल में संजोते हैं। लखनऊ के गोमती नगर स्थित पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय गोमती नगर में 13 अप्रैल को ऐसे ही एलुमनी मीट का दूसरा आयोजन किया गया। इससे पूर्व गत वर्ष 2024 में भी प्रथम एलुमनी मीट का सफल आयोजन आयोजन किया गया था। इस वर्ष के एलुमनी मीट में वर्ष 1992 से लेकर साल 2006 बैच तक के पूर्व विद्यार्थी शामिल हुए।
विद्यालय की ये दूसरी एलुमनी मीट 2024 के एलुमनी मीट की ही भाँति ऐतिहासिक साबित हुई, जिसमें देश के अलग-अलग क्षेत्रों से विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी शामिल हुए जो विभिन्न क्षेत्रों में कामयाब होकर केन्द्रीय विद्यालय गोमती नगर का नाम रोशन कर रहे हैं। लगभग 150 से ज्यादा पूर्व विद्यार्थियों के इस समागम में विद्यालय में उत्सव का माहौल नजर आया और विद्यालय के पूर्व छात्रों की आयोजन समिति की ओर से क्रिकेट मैच आयोजित किया गया एवं उसके उपरांत विजेता टीमों को पुरस्कार एवं पूर्व शिक्षकों एस के वर्मा, के.एम यादव ,एस.पी.एस चेोहान, आशा श्रीवास्तव, शारदा अग्निहोत्री, सरस्वती मैम, चरण सर एवं अन्य पूर्व शिक्षकों शिक्षिकाओं के साथ वर्तमान प्रधानाचार्य संजीव अग्रवाल एवं प्राध्यापक अरूणेश वैश्य को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मैच के दौरान चाय व नाश्ते एवं कार्यक्रम के अंत में लंच का बेहतरीन प्रबंध भी आयोजन समिति द्वारा किया गया था।
एलुमनी मीट के मौके पर आयोजित किए गए क्रिकेट मैच में पूर्व छात्रों की चार टीमों गंगा, गोमती, कृष्णा एवं कावेरी के मध्य मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया। पूर्व छात्र रणंजय सिंह की बेहतरीन कमेंट्री ने मैच में चार चांद लगा दिए। इस मैच को यूट्ब चैनल https://cricheroes.in/scorecard/16500945/individual/ganga-vs-gomti via के माध्यम से अनुपस्थित रहे छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा देखा गया जो किसी वजह से इस आयोजन में सम्मिलित न हो सके।