ताजा खबरदिल्लीभारत

पहलगाम आतंकी हमला : सऊदी नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय वार्ता समाप्त होने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी भारत के लिए रवाना

नई दिल्ली। सऊदी नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए जेद्दा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर मंगलवार रात स्वदेश रवाना हो जाएंगे। इस हमले में 28 पर्यटकों के मारे जाने और 10 अन्य के घायल होने की रिपोर्ट है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री मोदी सऊदी नेतृत्व द्वारा आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज को छोड़ देंगे और वार्ता समाप्त होने के तुरंत बाद भारत के लिए रवाना हो जाएंगे। इससे पहले उनका कल शाम लौटने का कार्यक्रम था।

.वह दो दिवसीय यात्रा पर आज दोपहर ही जेद्दा पहुंचे थे। इससे पहले श्री मोदी ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की थी और कहा था कि आतंकवाद से लडऩे का संकल्प अडिग है तथा यह और भी मजबूत होगा। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा कि इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लडऩे का हमारा संकल्प अडिग है तथा यह और भी मजबूत होगा। प्रधानमंत्री ने उन परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया और कहा कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री को घटना के बारे में जानकारी दी। श्री शाह सभी एजेंसियों के साथ एक तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए श्रीनगर पहुंच गये हैं। हमले की जानकारी मिलने के बाद श्री शाह सुरक्षा स्थिति की जानकारी के लिए कश्मीर रवाना हो गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *