अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में भव्य आयोजन

लखनऊ। गोमती नगर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया।
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः ।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु , मा कश्चिद्दुःखभाग्भवेत् ।।
मंत्र के उद्देश्य को पूर्ण करते हुए सभी ने इस योग दिवस को मनाया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ ने पूरे उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में कुंभ योग संस्थान ,गोमतीनगर से आमंत्रित श्री वीरेंद्र यादव एवं सुश्री लक्ष्मी योग प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित थे।योगप्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों एवं शिक्षकों ने विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया। प्राणायाम, वज्रासन, ताड़ासन, भुजंगासन, और शवासन जैसे प्रमुख आसनों को विद्यार्थियों ने अनुशासनपूर्वक किया। योगाभ्यास के साथ-साथ योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए योगप्रशिक्षकों ने बताया कि योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और आत्मिक शांति का भी मार्ग है।
विद्यालय परिसर योगमय वातावरण से भर गया था। विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखा गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को योग के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।विद्यालय के प्राचार्य श्री संजीव कुमार अग्रवाल जी ने योग में प्रतिभागिता करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियंका के द्वारा किया गया ।अंत में विद्यालय की उपप्राचार्य श्रीमती संगीता सक्सेना ने सभी को नियमित रूप से योग करने की प्रेरणा दी और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।