
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के काम को लोगों को मतदान से महरूम रखने का प्रयास बताते हुए कहा कि ऐसा कर लोकतंत्र का कत्ल करने की साजिश रची जा रही है। कांग्रेस महासचिव वाड्रा ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में बिहार में मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में इंडिया गठबंधन के सांसदों के साथ प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद कहा कि सरकार मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर वोटों की चोरी का खेल कर रही है। इससे पहले इसी तरह की कवायद महाराष्ट्र में भी हुई है और वोट चोरी का यह खेल अब बिहार में चल रहा है। उन्होंने इसे ‘वोटबंदी’ करार देते हुए मतदाताओं के अधिकार छीनने की साजिश बताया है।
मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की सोशल मीडिया पोस्ट में सूचना देते हुए उन्होंने कहा, “लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के माननीय नेताओं के साथ संसद परिसर में बिहार में चल रही ‘वोटबंदी’ के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया।”