ताजा खबरभारतराज्य

बाबा अब्दुल राशिद ने महिला को भूत-प्रेत भगाने का झांसा देकर किया बलात्कार

मुंबई। जैसे-जैसे देश-दुनिया आधुनिक होती जा रही है, वैसे-वैसे अंधविश्वास की डोर भी लंबी होती जा रही है। अंधविश्वास भी इतना कि ढोंगी बाबाओं पर भी झट से भरोसा हो जाता है। असली कौन है और नकली बाबा कौन है, पहचान करना ही मुश्किल हो जाता है। एक ऐसा ही नया मामला सामने आया है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के एक शख्स ने खुद को बाबा बताकर महिला को भूत-प्रेत भगाने का झांसा दिया और फिर उसका बलात्कार किया। महिला को पहले तो लगा कि यह उपचार का हिस्सा है, लेकिन बाद में माथा ठनका कि उसके साथ बहुत गलत हो गया है।

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पुलिस ने एक स्वयंभू धर्मगुरु को 32 वर्षीय एक महिला से बुरी आत्माओं से मुक्ति के लिए अनुष्ठान करवाने के बहाने कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। स्वयंभू धर्मगुरु का नाम अब्दुल राशिद (45) है। आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 23 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पारिवारिक झगड़ों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही इस महिला ने राशिद से मदद मांगी थी। इस स्वयंभू धर्मगुरु ने उसे यकीन दिलाया कि उस पर भूत-प्रेत का साया है और केवल तांत्रिक अनुष्ठान ही उसे बुरी आत्माओं से मुक्ति दिला सकता है। राशिद ने अगस्त की शुरुआत में उसे अनुष्ठान के लिए बुलाया और इस दौरान उसने महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पहले तो महिला को लगा कि यह उपचार का हिस्सा है, लेकिन बाद में उसे एहसास हुआ कि उसका शोषण किया गया है। तब उसने आरोपी के खिलाफ सांताक्रूज थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *