ताजा खबरदुनियाभारत

यूक्रेन में शांति के लिए भारत पर टैरिफ लगाना जरूरी, टैरिफ हटाना अमरीका के लिए आर्थिक तबाही – ट्रंप प्रशासन

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने अदालत में दायर दस्तावेजों में चेतावनी दी है कि भारत सहित कई देशों पर लगाए गए टैरिफ को हटाने से अमरीका को व्यापारिक प्रतिशोध झेलना पड़ेगा और विदेशों में शांति स्थापित करने के प्रयास कमजोर हो जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपील में अमरीकी सॉलिसिटर जनरल जॉन सॉयर ने न्यायाधीशों से इन ड्यूटीज को बरकरार रखने की अपील की, जिन्हें निचली अदालत ने अवैध ठहराया था।

ट्रंप प्रशासन ने कहा कि हमने हाल ही में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर जारी राष्ट्रीय आपातकाल से निपटने के लिए भारत पर टैरिफ लगाए हैं, क्योंकि वह रूसी एनर्जी प्रोडक्ट खरीदता रहा है। यूके्रन में शांति के लिए भारत पर टैरिफ लगाना जरूरी था। इन टैरिफ को हटाना अमरीका को आर्थिक तबाही के कगार पर धकेल देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *