ताजा खबरदुनियाभारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरिशस को 21 करोड़ 50 लाख डालर के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और मॉरिशस के बीच संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए गुरुवार को एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की, जिसमें भारत, मॉरिशस को निगरानी के लिए हेलिकाप्टर, रणनीतिक रूप से महत्त्वपूर्ण बंदरगाह के पुनर्विकास में मदद और चागोस समुद्री संरक्षित क्षेत्र के विकास में सहायता करेगा। प्रधानमंत्री मोदी और भारत यात्रा पर आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच यहां ‘बेहद सार्थक’ वार्ता के बाद संयुक्त वक्तव्य में श्री मोदी ने इस पैकेज की घोषणा की। दोनों देशों ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, कार्मिक प्रशिक्षण, विद्युत और जल विज्ञान सहित सात क्षेत्रों में समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर किए।

इसके अलावा उन्होंने परस्पर सहयोग बढ़ाने की कई घोषणाएं भी की। साथ ही मॉरिशस के अनुरोध पर बुनियादी ढांचे की अनेक योजनाओं में सहायता की भी घोषणा की गई। भारत की ओर से दिए जाने वाले वाले पैकेज में अनुदान के आधार पर शुरू की जाने वाली परियोजनाओं में नया सर शिवसागर रामगुलाम राष्ट्रीय अस्पताल, आयुष उत्कृष्टता केंद्र, पशु चिकित्सा विद्यालय और पशु अस्पताल तथा हेलिकाप्टरों का प्रावधान है। इन पर लगभग 21 करोड़ 50 लाख डालर की लागत आने का अनुमान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *