चित्रकूट : डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

चित्रकूट। सिंचाई निर्माण खंड चित्रकूट के कार्यालय के सामने सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का धरना प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी है इंजीनियरों ने सिंचाई निर्माण खंड में सहायक अभियंताओं के बीच कार्य वितरण को लेकर की गई कार्यवाही से असंतुष्ट हैं और उन्होंने इस आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया है।
सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बताया कि निर्माण खंड में तैनात में अधिशासी अभियंता शिवेश कुमार सिंह द्वारा भेदभावपूर्ण और तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है जिसके तहत उन्होंने कार्य वितरण में भेदभाव किया है जिसको लेकर सिविल डिप्लोमा इंजीनियर से संघ के बैनर तारे इंजीनियरों ने धरना प्रदर्शन का काम शुरू किया है उन्होंने कहा कि जब तक यह आदेश वापस नहीं होता कब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
वही अधिकर्षी अभियंता शिवेश कुमार सिंह ने बताया कि जो भी आदेश निर्गत किए गए हैं वैधानिक है और सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ द्वारा अनुचित तरीके से धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है जिसको लेकर उन्होंने संघ के पदाधिकारी से बातचीत की है और इस बात से उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया है ।