उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत
लखनऊ: एक अधिवक्ता साइबर ठगी का शिकार , गंवा बैठे 1 लाख 57 हजार रुपए

लखनऊ। लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता साइबर ठगी का शिकार होकर बैंक खाते से एक लाख 57 हजार रुपए गंवा बैठे। आरोप है कि जालसाजों ने खुद को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) योनो ग्राहक सेवा प्रतिनिधि बताकर उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। गाजीपुर थाना क्षेत्र निवासी अधिवक्ता राजेश कुमार वर्मा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि बीते 30 सितंबर को दोपहर करीब 11:55 बजे उनके मोबाइल फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने अपना नाम राहुल शर्मा बताते हुए खुद को योनो कस्टमर केयर का प्रतिनिधि कहा। चूंकि कॉल की पहचान ट्रूकॉलर ऐप पर भी इसी नाम से दर्ज थी, इसलिए उन्हें कोई शक नहीं हुआ।
कॉलर ने योनो से जुड़ी समस्या समाधान के नाम पर एक लिंक एसएमएस द्वारा भेजा और उस पर क्लिक करने को कहा। राजेश वर्मा जैसे ही उस लिंक पर क्लिक कर बैठे, थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर ओटीपी और बैंक से 95 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आ गया। घबराहट में जब तक वह एसबीआई शाखा पहुंचे, तब तक उनके खाते से कुल एक लाख 57 हजार रुपये निकल चुके थे। घटना की सूचना उन्होंने तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर देकर गाजीपुर थाना और साइबर क्राइम शाखा में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की लिखित शिकायत पर कल बुधवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।