खेलताजा खबरभारत

तीसरे टी-20 में भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में बड़ा बदलाव, हेड समेत तीन खिलाड़ी बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। इस मैच को भारत ने पांच विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने भारत को चार विकेट से हरा दिया। वहीं, तीसरे मुकाबले में भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए मेजबान टीम को पांच विकेट से हराकर सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली। उधर भारत से तीसरे टी20 मुकाबले में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में बड़े बदलाव हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड से तीन खिलाड़ी ट्रेविस हेड, सीन एबट और तनवीर संघा को रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि हेड और एबट को एशेज की तैयारियों के चलते ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम से रिलीज किया गया है। इसके अलावा संघा को वनडे कप मैच में खेलने के लिए रिलीज किया गया है। बेन ड्वारशुइस की चोट से उबरने के बाद वापसी हुई है।

एशेज की तैयारियों के चलते ट्रैविस हेड शेफील्ड शील्ड में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए दिखेंगे। हेड अगले हफ्ते होबार्ट में तस्मानिया के खिलाफ खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के बाद उनका पहला फर्स्ट क्लास मैच होगा। पिछले महीने व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं रहा है। अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 142 रन बनाने के बाद टी20 और वनडे की आठ पारियों में उनका टॉप स्कोर 31 रहा है।

वहीं, जोश हेजलवुड की जगह भारत के खिलाफ तीसरे टी20 में खेलने वाले सीन एबट को भी शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया है। उन्हें एशेज में चोटिल कप्तान पैट कमिंस के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। इसके अलावा लेग स्पिनर तनवीर संघा को सोमवार को सिडनी में क्वींसलैंड के खिलाफ वनडे कप मैच में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलने के लिए भारत के खिलाफ टी20 टीम से रिलीज कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *