
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। इस मैच को भारत ने पांच विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने भारत को चार विकेट से हरा दिया। वहीं, तीसरे मुकाबले में भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए मेजबान टीम को पांच विकेट से हराकर सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली। उधर भारत से तीसरे टी20 मुकाबले में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में बड़े बदलाव हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड से तीन खिलाड़ी ट्रेविस हेड, सीन एबट और तनवीर संघा को रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि हेड और एबट को एशेज की तैयारियों के चलते ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम से रिलीज किया गया है। इसके अलावा संघा को वनडे कप मैच में खेलने के लिए रिलीज किया गया है। बेन ड्वारशुइस की चोट से उबरने के बाद वापसी हुई है।
वहीं, जोश हेजलवुड की जगह भारत के खिलाफ तीसरे टी20 में खेलने वाले सीन एबट को भी शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया है। उन्हें एशेज में चोटिल कप्तान पैट कमिंस के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। इसके अलावा लेग स्पिनर तनवीर संघा को सोमवार को सिडनी में क्वींसलैंड के खिलाफ वनडे कप मैच में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलने के लिए भारत के खिलाफ टी20 टीम से रिलीज कर दिया गया है।
				





