उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटंस से भिड़ेगा चेन्नई

अहमदाबाद। आईपीएल के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगे। गुजरात के लिए सीजन में पाने के लिए कुछ बाकी नहीं है, उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें अब खत्म हो चुकी हैं। वहीं, चेन्नई प्लेऑफ के लिए टिकट कटवाने का इंतजार कर रही है। प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई चौथे पायदान पर है। लगातार हार के बाद गुजरात सबसे नीचे चली गई है। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का आगे का सफर खत्म हो गया है। इस मैच में गुजरात निडर होकर खेलेगा, ऐसे में चेन्नई को उससे बचना होगा, क्योंकि चेन्नई के लिए यह जीत बहुत मायने रखती है।

आईपीएल में दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 मैच खेले हैं, जिसमें 6 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार मिली। टीम के पास 12 अंक हैं और वह चौथे नंबर पर है। वहीं, गुजरात टाइटंस ने 11 मैच खेले हैं, उसे 4 में जीत और 7 मैचों में हार मिली। टीम 10वें नंबर पर है। चेन्नई ने अपने पिछले दो मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले हैं। टीम को पहली बार हार मिली, दूसरे मैच में चेन्नई ने पंजाब को हराया। वहीं, गुजरात को पिछले 3 मैचों में जबरदस्त हार मिली। उसे रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ने लगातार दो मैच हराए। इसी के चलते टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे चली गई।

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), अभिनव सदारंगानी, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, स्पेंसर जॉनसन, शाहरुख खान, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, मानव सुथार, संदीप वारियर, बीआर शरथ

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, महीश तीक्षणा, मिचेल सैंटनर, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, डैरिल मिचेल, समीर रिज़वी, अवनीश राव अरावली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *