”शाहीन को बुर्का पहनना बिलकुल भी पसंद नहीं था, वह यूरोप या ऑस्ट्रेलिया में बसना चाहती थी” – पूर्व पति डा. जफर

कानपुर। फरीदाबाद से गिरफ्तार डा. शाहीन सईद के कारनामे से उसके पूर्व पति डा. जफर हयात ने उनके आतंकी गतिविधियों से जुड़ाव और अपने तलाक को लेकर कई महत्त्वपूर्ण बातें सामने रखी हैं। डा. जफर ने बताया कि उनकी शादी 2003 में हुई थी और शुरू के 6-7 साल सामान्य रहे। हालांकि, इसके बाद डा. शाहीन ने उन पर लगातार विदेश में बसने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। डा. जफर के अनुसार, शाहीन यूरोप या ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में जाकर स्थायी रूप से बसना चाहती थी, जिसके लिए डा. जफर तैयार नहीं थे।
डा. जफर ने कहा कि यह सोच का अंतर ही उनके बीच अलगाव की मुख्य वजह बना। उन्होंने बताया कि 2012 में शरियाई तरीके से उनका तलाक हो गया था। डा. जफर ने स्पष्ट किया कि जब तक डा. शाहीन उनके साथ थीं, उनमें धर्म के प्रति कोई अति-जागरूकता या आतंकी गतिविधियों से जुड़ाव नहीं दिखा। वह एक लिबरल महिला थीं और सिर्फ ससुराल जाने पर ही बुर्का पहनती थीं। शाहीन को बुर्का पहनना बिलकुल भी पसंद नहीं था। वह रिश्तेदार और दोस्त परिवार से भी ज्यादा तालुकात नहीं रखती थी।








