
नई दिल्ली। कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों को अभूतपूर्व, अविश्वनीय और संदिग्ध बताते हुए कहा है कि इस बारे में डाटा एकत्र कर सभी पहलुओं की गहनता और ठोस सबूतों के साथ व्यापक पड़ताल की जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर शनिवार को इस बारे में वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई जिसमें कहा गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम एकपक्षीय रहे हैं और इसे देखते हुए सवाल उठने लाजमी हैं। उनका कहना था कि चुनाव परिणामों को लेकर गहन पड़ताल की आवश्यकता है इसलिए इस पूरे प्रकरण की जांच होगी और इससे जुड़े काम दो सप्ताह के भीरत शुरु कर दिए जाएंगे। बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल तथा पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि चुनावी इतिहास में कभी इस तरह की स्थिति नहीं बनी है। बिहार विधानसभा के चुनाव परिणाम अविश्वसनीय है इसलिए इसके डाटा का विश्लेषण जरूरी हो गया है।
वेणुगोपाल ने कहा “वोट चोरी हो रही है। कांग्रेस मतदान के आंकड़ों की गहन जांच करेगी और फिर बिहार में हार के कारणों को बताया जाएगा। जांच का काम एक से दो सप्ताह में शुरु किया जाएगा और जांच के लिए ठोस सबूत जुटाए जाएंगे। पूरी प्रक्रिया ही संदिग्ध है। बिहार के परिणाम हम सबके लिए अविश्वसनीय हैं। हमारी चुनावी प्रक्रिया के इतिहास में 90 फीसदी स्ट्राइक रेट अभूतपूर्व है। हम इसका डेटा एकत्र कर रहे हैं और इसका गहन विश्लेषण करेंगे। चुनाव आयोग पूरी तरह से एकतरफा काम कर रहा है और आयोग के काम में कहीं कोई पारदर्शिता नहीं है।”







