S.I.R. खतरनाक, बिना प्लान वाला और अमानवीय – ममता बनर्जी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले चुनाव आयोग की ओर से राज्य में शुरू विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को एक पत्र लिखा। उन्होंने पत्र में एसआईआर को तुरंत रोकने की मांग की है। ममता बनर्जी ने एसआईआर को खतरनाक, बिना प्लान वाला और अमानवीय बताया। मुख्यमंत्री ने अपील की है कि तुरंत यह प्रक्रिया रोकी जाए, सही ट्रेनिंग और सपोर्ट दिया जाए, टाइमलाइन बढ़ाई जाए और पूरी प्रक्रिया की फिर से समीक्षा की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अभी नहीं सुधारा गया, तो नतीजे बहुत भयानक होंगे और लोकतंत्र की साख को ठेस पहुंचेगी।
टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पत्र में लिखा कि तीन महीने में जो काम पहले तीन साल में होता था, उसे जबरदस्ती थोपने से पूरा सिस्टम चरमरा गया है। बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) पर इतना बोझ डाला जा रहा है कि वे इनसानी हद से ज्यादा काम कर रहे हैं। ट्रेनिंग नहीं दी गई, सर्वर बार-बार फेल हो रहा है, ऑनलाइन फॉर्म भरने में दिक्कत है और टाइमलाइन नामुमकिन है। मुख्यमंत्री ने सबसे दुखद उदाहरण दिया कि जलपाईगुड़ी के माल इलाके में एक आंगनवाड़ी वर्कर ने एसआईआर के भारी दबाव में आत्महत्या कर ली।






