ताजा खबरदुनिया

रूस ने यूक्रेन पर किए 700 हवाई हमले, 51 मिसाइल-653 ड्रोन दागे, बिजली घर और सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना

कीव। रूस ने यूक्रेन पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला, जिसमें 51 मिसाइलें और 653 ड्रोन दागे गए। यूक्रेन सशस्त्र बल दिवस के दौरान हुए इस हमले की पुष्टि करते हुए सरकारी अधिकारियों ने कहा कि देशभर में व्यापक तबाही और कई इलाकों में घायलों की जानकारी मिली है। यूक्रेन वायुसेना ने दावा किया कि 30 मिसाइलें और 585 ड्रोन मार गिराए गए, लेकिन 29 स्थानों पर हमला हुआ, जिनमें ऊर्जा ढांचा सबसे बड़ा निशाना रहा। राष्ट्रीय ऊर्जा ऑपरेटर उक्रेनेर्गो के अनुसार, हमलों का बड़ा लक्ष्य बिजली घर और ऊर्जा अवसंरचना रही, ताकि सर्दियों की शुरुआत में यूक्रेन की बिजली व्यवस्था को अस्थिर किया जा सके। यूक्रेन और पश्चिमी देशों का आरोप है कि रूस पिछले चार वर्षों से लगातार सर्दियों को हथियार बनाकर हीटिंग, पानी और बिजली व्यवस्था को निशाना बना रहा है। हमले के शोर के बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई।

रूसी मीडिया के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन को निशाना बनाने के दौरान गलती से अपने ही शहर बेल्गोरोड में एक एफएबी-1000 हाई-एक्सप्लोसिव बम गिरा दिया। एफएबी-1000 बम से विशाल गड्ढा बन गया। हालांकि पूरी तरह विस्फोट नहीं हुआ, लेकिन जमीन पर जोरदार धमाका हुआ। रूस ने इसे अब तक आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है, पर घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर दिख रहे हैं। दूसरी ओर अमरीका और यूक्रेन की बातचीत एक उम्मीद की तरह शुरू हुई थी, लेकिन शनिवार देर रात बिना किसी ठोस नतीजे के खत्म हो गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *