ताजा खबरदिल्लीभारत

हिंदू युवक की हत्या के विरोध में बांग्लादेश के खिलाफ वीएचपी का दिल्ली से कोलकाता तक प्रदर्शन

भारत ही नहीं, अमरीका में भी बांग्लादेश का विरोध

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने मंगलवार को देशभर में प्रदर्शन किया। मंगलवार सुबह बीएचपी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन किया। दिल्ली के अलावा वीएचपी ने मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, भोपाल और जम्मू में रैली निकालकर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। बता दें कि बांग्लादेश में 18 दिसंबर की रात हिंदू युवक दीपू चंद्र की हत्या कर दी गई थी। पहले यह दावा किया जा रहा था कि दीपू ने फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी की थी, लेकिन शुरुआती जांच में इसका कोई सबूत नहीं मिला। उधर, बांग्लादेश में हिंदू युवक की भीड़ द्वारा हत्या का मामला अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गूंजने लगा है।100% PURE MUSTURD OIL (ADVERTISEMENT)

भारत में वीएचपी के विरोध प्रदर्शन के बाद अमरीका में भी सांसदों और जनप्रतिनिधियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। अमरीकी नेताओं ने बांग्लादेश सरकार से पारदर्शी जांच, दोषियों को सख्त सजा और धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। इससे बांग्लादेश पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ता दिख रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *