परिणीति और राघव की सगाई आज, शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा आज दिल्ली में सगाई करने वाले हैं.
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा आज दिल्ली में सगाई करने वाले हैं. इसके लिए दिल्ली में तैयारियां ज़ोरों पर हैं. सगाई दिल्ली के क्नॉट प्लेस के पास कपूरथला हाउस में होनी है. सगाई में शामिल होने के लिए परिणीति चोपड़ा की कज़िन प्रियंका चोपड़ा लंदन से दिल्ली पहुंच गई हैं.
प्रियंका चोपड़ा शनिवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पैपराज़ी के कैमरों में कैद हुईं. इस दौरान वो अकेली ही नजर आईं. यानी परिणीति और राघव की सगाई में प्रियंका के पति निक जोनास और उनकी बेटी माल्ती मेरी चोपड़ा जोनास शामिल नहीं होंगे. इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में भी इस बात की तस्दीक की गई थी.
सगाई में परिणीति और राघव क्या पहनेंगे?
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के लिए आज का दिन बेहद खास है. ऐसे में इस खास मौके के लिए उन्होंने आउटफिट भी खास सेलेक्ट किया है. परिणीति चोपड़ा कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह सगाई पर मनीष मल्होत्री की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनेंगी. सगाईमेंपरिणीति पिंक लहंगा पहनेंगी और राघव चड्ढा उनकी ड्रेस से मैच करता हुआ कुर्ता और अचकन पहनेंगे.