किसान के बेटे ने यूपी बोर्ड के हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप किया,प्रदेश में पहली बार सींक मान आया

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के हाई स्कूल के रिजल्ट परिणाम(HIGH SCHOOL RESULT) शनिवार को घोषित हो गए। फतेहपुर (फतेहपुर) के रहने वाले प्रिंस ने पहला स्थान हासिल कर सभी का मान बढ़ाया। कानपुर के अनुभव इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र प्रिंस पटेल ने प्रदेश में 97.67 फीसदी परसेंट के साथ टॉप किया है। इंटर कॉलेज के छात्र प्रिंस पटेल ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है.प्रिंस पटेल मूल रूप से फतेहपुर के इब्राहिमपुर गांव में रहने वाले हैं और वे खुश होकर अपनी पढ़ाई कर रहे थे.
माता पिता और शिक्षकों को श्रेय दिया
प्रिंस ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता के आशीर्वाद और शिक्षकों की मेहनत से आज उन्होंने यह हासिल किया है। वह बेहद खुश हो रही है कि वे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
पिता किसान हैं
प्रिंस एक सामान्य परिवार से आते हैं.प्रिंस के पिता अजय कुमार किसान करते हैं.तो वहीं उनकी मां शिव कांति देवी घर संभालती हैं. उनके पिता ने बताया कि उनका बेटा शुरुआत से ही सबसे पहले आता है। उन्हें उम्मीद थी कि उनके हाई स्कूल की परीक्षा में अच्छे नंबर स्कोरर होंगे। था. आज जब बेटे ने अपार सफलता हासिल की है तो उन्हें बेहद खुशी हो रही है.
सेना में अधिकारी बनने का है सपना
टॉपर प्रिंट पटेल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी ड्रीम आर्मी में एक बड़ा अधिकारी देश की सेवा कर रहा है।
.