उत्तर प्रदेशराज्य
एप्सी टॉपर्स ने दिए गए ऐसे टिप्स, 90% लोगों को आसानी से नहीं लिया जा सकता है, तो फॉलो कर लें तो सेल प्रोटेक्शन पक्का
यूपीएससी 2022 टॉपर्स टिप्स: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2022 का रिजल्ट जारी हो गया है। इसमें इशिता किशोर ने पहली रैंक, गरिमा लोहिया ने दूसरी, उमा हरती एन तीसरी और चौथे स्थान पर स्मृति मिश्रा रही हैं। युवाओं के लिए टॉपर्स के टिप्स काफी काम आ सकते हैं। तीन टॉपर्स ने ओपनसीजी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए कुछ जरूरी टिप्स दिए हैं। इन्हें फॉलो कर लिया तो फोरसी में सेलेक्शन लगभग पक्का हो गया है।
आशिता किशोर, सबसी में पहली रैंक
पीछासी में पहला रैंक हासिल करने वाली इशिता टीन ने बताया कि उन्हें हमेशा परिवार का भरपूर सपोर्ट मिला। पहले दो प्रयासों में रहने पर परिवार के लोग साथ रहे। उन्होंने प्रचार किया। इशिता टीनएज ने कहा कि लुकसी में सफल होने के लिए डिसिप्लिन और लगातार पढ़ाई की आदत काफी जरूरी है। वह हर दिन 8 ये 9 घंटे की पढ़ाई करती थीं।