Kitchen Tips: खीरे को हमेशा कूल और ड्राई प्लेस पर स्टोर करके रखें.
How To Make Cucumbers Fresh: गर्मियों में खीरा खाना अपने आप में कई तरह की बीमारियों से बचने का एक बेहतरीन उपाय है. खीरे को कच्चा खाइए या फिर सलाद और सैंडविच में ये हर तरह से आपको फायदा ही करेगा. हालांकि बाजार से लाने के बाद सबसे बड़ी परेशानी होती है कि इसे लंबे समय तक खराब होने से कैसे बचाया जाए. ज्यादातर लोग ये शिकायत करते हैं कि खीरा लाने के बाद फ्रिज में रखें या बाहर वो दो तीन दिन में ही सड़ जाता है. ऐसे में क्या करें कि खीरे को एक हफ्ते से ज्यादा समय तक फ्रेश और सही सलामत रख पाएं. यहां कुछ टिप्स हैं जिन्हें आप आजमा सकते हैं.