व्यंजनों

खीरे को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए आपको पता होने चाहिए ये 4 तरीके, कभी भी नहीं होगा जल्दी खराब

अगर आपके घर म भी खीरा लाने के दो एक दिन में खराब हो जाता है तो परेशान होने की बजाय उसे लंबे समय तक ताजा रखने के लिए कुछ खास टिप्स अपनाने की जरूरत है.

 

Kitchen Tips: खीरे को हमेशा कूल और ड्राई प्लेस पर स्टोर करके रखें.

How To Make Cucumbers Fresh: गर्मियों में खीरा खाना अपने आप में कई तरह की बीमारियों से बचने का एक बेहतरीन उपाय है. खीरे को कच्चा खाइए या फिर सलाद और सैंडविच में ये हर तरह से आपको फायदा ही करेगा. हालांकि बाजार से लाने के बाद सबसे बड़ी परेशानी होती है कि इसे लंबे समय तक खराब होने से कैसे बचाया जाए. ज्यादातर लोग ये शिकायत करते हैं कि खीरा लाने के बाद फ्रिज में रखें या बाहर वो दो तीन दिन में ही सड़ जाता है. ऐसे में क्या करें कि खीरे को एक हफ्ते से ज्यादा समय तक फ्रेश और सही सलामत रख पाएं. यहां कुछ टिप्स हैं जिन्हें आप आजमा सकते हैं.

खीरे को लंबे समय तक फ्रेश रखने के उपाय | Ways To Keep Cucumber Fresh For A Long Time

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *