ताजा खबरदुनिया

जेलेंस्की ने किया रूस को चैलेंज, हर हाल में जीतकर रहेगा यूक्रेन

कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने रूस के साथ जारी जंग पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि रूसी सेना के खिलाफ आक्रामक तरीके से जवाबी कार्रवाई जारी है। जेलेंस्की ने हालांकि इस बारे में और ज्यादा जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया। जेलेंस्की का यह बयान तब आया है जब पिछले दिनों नोवा कखोवका बांध को रूस की सेना ने ब्लास्ट में उड़ा दिया है। यह यूके्र्रन का सबसे बड़ा बांध है। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने इसे यूके्रन के लिए सबसे बड़ी तबाही करार दिया है। फरवरी 2022 से ही यूक्रेन और रूस की जंग जारी है और फिलहाल इसके थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। रूस ने पूर्व और दक्षिण में यूके्रन के हमलों को नाकाम करने की बात कही है। इस पर जेलेंस्की ने कहा कि यह दिलचस्प है कि पुतिन ने हमारे जवाबी हमले के बारे में क्या कहा। महत्त्वपूर्ण बात है कि रूस हमेशा यह महसूस करे कि उनके पास बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है। जेलेंस्की ने बताया कि वह मिलिट्री कमांडर्स के साथ रोजाना संपर्क में हैं। इसमें सशस्त्र सेना प्रमुख वालेरी जालुजनी भी शामिल हैं और कोई पुतिन को यह बता दें कि सभी लोग सकारात्मक सोच रहे हैं। यूक्रेन की सेना हर हाल में जीतकर रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *