पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

लखनऊ। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में विद्यालय के प्राचार्य संजीव अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत की । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा समारोह में शामिल सभी लोगों के अंदर देशभक्ति की ऊर्जा का संचार कर दिया। विद्यालय की प्राथमिक संभाग की छात्रा सोनाली ने देश को समर्पित कविता प्रस्तुत कर सभी को गौरवान्वित महसूस कराया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत मार्च 2025 तक सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को उनके अमूल्य योगदान हेतु विद्यालय प्राचार्य ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, तो वहीं दसवीं एवं बारहवीं के पिछले सत्र के परीक्षा परिणामों में विद्यालय को गौरवान्वित कराने वाले शिक्षकों को लखनऊ संभाग द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में ही एक अन्य कार्यक्रम में एन.सी.सी के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गरिमा तिवारी को सीनियर अंडर ऑफिसर बालिका रैंक से एवं अभिनव सिंह को सीनियर अंडर ऑफिसर बालक रैंक से नवाजा गया। कौन बनेगा करोड़पति जैसे बहुचर्चित प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को गौरवान्वित करने वाले छात्र अहमद ईशान को विद्यालय के प्राचार्य ने प्रस्तुति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु सहयोग करने की अपेक्षा की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में केंद्रीय विद्यालय ए.एम.सी से सेवानिवृत प्राचार्य आर.डी.यादव, विद्यालय की उपप्राचार्य संगीता सक्सेना, प्रथम पाली के प्रधानाध्यापक अरुणेश वैश्य, द्वितीय पाली की प्रधानाध्यापिका भारती अवस्थी एवं अन्य वरिष्ठ शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा अभिभावकगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियंका एवं उनके मार्गदर्शन में कक्षा ग्यारहवीं के छात्र ईशान मिश्र एवं भूमि कूल ने किया।