नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 209 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई, लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी भरा सवाल यहां यह रहा था कि टीम मैनेजमेंट ने इस मुकाबले में अपने स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया था, जबकि वह डब्ल्यूटीसी 2021-23 के चक्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इस मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अब पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह इस मुकाबले को खेलना चाहते थे, क्योंकि मैंने टीम को यहां तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाई थी। अश्विन ने आगे कहा, इसका जवाब देना मुश्किल है। अश्विन ने आगे कहा, 2018-19 से देखें तो विदेशों में मेरी बॉलिंग बेहतरीन रही है और मैंने टीम को मैच जिताने में भूमिका निभाई है। अगर मैं इसे बतौर कप्तान और कोच के रूप में देखूं तो मैं अब बीती बातों पर, उनके डिफेंस में बात कर रहा हूं।