नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी अमरीका की यात्रा पर जाने वाले हैं। पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमरीका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर रहेंगे। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की अमरीका की यात्रा के दौरान भारत-अमरीका फाइटर जेट इंजन डील के हिस्से के रूप में भारत को कम से कम ‘11 मेजर मैन्युफेक्चरिंग टेक्नोलॉजी’ ट्रांसफर की जा सकती हैं। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। अपने 9 साल के कार्यकाल में पहली बार, पीएम मोदी 21-24 जून की आधिकारिक राजकीय यात्रा पर अमरीका की यात्रा करेंगे, जिसमें स्टेट डिनर और कांग्रेस के ज्वॉइंट सेशन को संबोधित करना शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक, भारत के स्वदेशी तेजस एमके 2 के लिए अमरीकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक के जीई-एफ 414 आईएनएस6 इंजन की डील पर ‘सैद्धांतिक’ समझौता है कि लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) एमके 1 का एक एडवांस वर्जन जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड विकसित और निर्मित करेगा । सूत्रों ने कहा कि इंजन भारत में करीब 80 प्रतिशत वैल्यू और टेक्नोलॉजी के साथ एचएएल को ट्रांसफर किया जाएगा।