उत्तर प्रदेशताजा खबर
इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी; हर बार हिंदुओं की सहनशीलता की परीक्षा क्यों, शुक्र है किसी ने कानून नहीं तोड़ा
इलाहाबाद। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को फिल्म आदिपुरुष के आपत्तिजनक डायलॉग के मामले में लगाई गई याचिका पर लगातार दूसरे दिन सुनवाई की। कोर्ट की लखनऊ बैंच ने कहा कि हर बार हिंदुओं की सहनशक्ति की ही परीक्षा क्यों ली जाती है? शुक्र है उन्होंने (हिंदुओं ने) कानून नहीं तोड़ा। कोर्ट ने भगवान राम और भगवान हनुमान सहित धार्मिक पात्रों को आपत्तिजनक तरीके से पेश करने के लिए फिल्म आदिपुरुष के निर्माताओं की आलोचना भी की और फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर को नोटिस देने का आदेश जारी किया। साथ ही मनोज मुंतशिर को एक हफ्ते के अंदर अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। अपनी टिप्पणी में कोर्ट ने कहा कि इस फिल्म में इस्तेमाल किए गए डायलॉग्स एक बड़ा मुद्दा हैं। लोगों के लिए रामायण एक मिसाल है, रामायण पूजनीय है। आज भी लोग रामचरितमानस पढक़र घर से निकलते हैं।