नई दिल्ली। भाजपा और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा ने 18 जुलाई को दिल्ली में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) की बैठक बुलाई है। इसमें कुछ नई पार्टियों के शामिल होने की चर्चा है। भाजपा का फोकस महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश और पंजाब के उन नेताओं और पार्टियों पर है, जो पिछले कुछ साल में एनडीए का साथ छोडक़र चले गए थे। महाराष्ट्र में एनसीपी (अजित पवार गुट), शिवसेना (शिंदे गुट) को एनडीए में जगह दी जाएगी। उत्तर प्रदेश से ओम प्रकाश राजभर की सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी को भी एनडीए में लाने की चर्चा है। बिहार में जीतनराम मांझी की हम, चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास), मुकेश सहनी की वीआईपी और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी को भी इस बैठक में बुलाया गया है। पंजाब से अकाली दल (बादल) और आंध्र प्रदेश से पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के भी इसमें आने की संभावना है।