उत्तर प्रदेशताजा खबर

अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बनो की 6 महीने बाद चित्रकूट जेल हुई रिहाई

चित्रकूट।  माफिया डॉन मुक्तार अंसारी की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी को बीती रात जेल से रिहा कर दिया गया निखत अंसारी को लेने के लिए उसके भाई और भाभी अपने वकील सहित चित्रकूट की रगौली जेल पहुंचे थे। जहां 9:56 पर निकहत अंसारी को जेल प्रशासन ने कागजी कार्रवाई करने के बाद जेल से रिहा कर दिया।दरअसल चित्रकूट जेल में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और निखत अंसारी के अनधिकृत रूप से मिलन कांड के मामले में चित्रकूट के र्गौली जेल में बंद निकहत अंसारी को 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बीती रात निखत अंसारी को चित्रकूट जेल से रिहा कर दिया गया।
जेल से बाहर आते ही मां-बेटे हुए भावुक
वहीं रिहाई को लेकर चित्रकूट पुलिस ने निकहत अंसारी की सुरक्षा व्यवस्था को कड़े इंतेजाम किये थे। वहीं जेल के  बाहर निकहत अंसारी का 1 साल का बेटा और उसके भाई और भाभी खड़ी थे।मां निकहत  को देख 1 साल का बेटा रोने लगा निकहत अंसारी जेल से निकलते ही  सबसे पहले अपने बच्चे को गोद में लेकर अपने गले से लगाया और भावुक हो गई। इसके बाद तुरंत गाड़ी में बैठकर अपने भाई और भाभी के साथ प्रयागराज के करेली के लिए रवाना हो गई। इस दौरान चित्रकूट पुलिस ने निकहत अंसारी की सुरक्षा को लेकर मीडिया कर्मियों को निकहत अन्सारी से दूर रखा था जिससे मीडिया कर्मी निकहत अंसारी और उसके परिजनों से कोई बात चीत नही कर पाए है।
188 दिन बाद निखत अंसारी को मिली रिहाई
बताते चलें कि चित्रकूट प्रशासन ने बीते 10 फरवरी को निकहत अंसारी और अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल के अंदर अनाधिकृत रूप से मिलते हुए पाया था। जिसके बाद पुलिस ने निखत अंसारी और उसके ड्राइवर नियाज को 11 फरवरी को जेल भेज दिया था।इसके साथ ही निकहत अंसारी की मदद करने वाले कई लोगों को भी पुलिस ने जेल भेजा था। वहीं मामले में लापरवाही बरतने वाले जेल अधिकारियों के खिलाफ भी शासन ने कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा था. बहरहाल करीब 188 दिन बाद आखिरकार पूरे मामले में निकहत अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद उसे रिहा कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *