ताजा खबरदुनिया

धरती की हलचल पर नजर रखने के लिए चीन ने लांच किया सैटेलाइट, आपदा में भी आएगा काम

जिउक्वान। चीन ने सोमवार को उत्तर पश्चिमी चीन के जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से एक नया पृथ्वी अवलोकन उपग्रह अंतरिक्ष में भेजा। उपग्रह गाओफेन-12 04, लॉन्ग मार्च-4सी वाहक रॉकेट द्वारा एक बजकर 45 मिनट (बीजिंग समय) पर प्रक्षेपित किया गया और सफलतापूर्वक नियोजित कक्षा में प्रवेश कर गया।

उपग्रह का उपयोग भूमि सर्वेक्षण, शहरी नियोजन, सडक़ नेटवर्क डिजाइन, फसल उपज अनुमान और आपदा राहत सहित विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा। यह प्रक्षेपण लॉन्ग मार्च शृंखला के वाहक रॉकेटों के 484वें उड़ान मिशन का प्रतीक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *