ताजा खबरदुनिया

चीन की अकड़ निकालने को जापान-आस्ट्रेलिया-अमरीका करेंगे जंगी अभ्यास

वाशिंगटन। दक्षिण चीन सागर में चीन की अकड़ ढीली करने के लिए अमरीका, जापान और आस्ट्रेलिया मिलकर जंगी अभ्यास करने जा रहे हैं। इसके लिए जापान तो अपना सबसे बड़ा जंगी जहाज भी इस अभ्यास में शामिल कर रहा है। इस ज्वॉइंट मिलिट्री ड्रिल से चीन को जबरदस्त मिर्ची लगेगी। ये वह इलाका है, जिसे चीन अपना हिस्सा बताता है और दूसरे देश के जहाजों को आने से रोकता है। पांच अगस्त को चीन ने इस इलाके से गुजर रहे फिलिपींस के जहाज पर वॉटर कैनन से वार कर दिया था। अमरीका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की मिलिट्री ड्रिल की जानकारी फिलीपींस के सिक्योरिटी ऑफिशियल्स ने ही दी है। फिलीपींस ने बताया है कि इसमें तीन एयक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर शामिल होंगे।

इनके कमांडर जल्द मनिला में बैठक के लिए मिलेंगे। पांच अगस्त को फिलीपींस की जहाज पर चीन के वॉटर कैनन से किए हमले की अमरीका ने आलोचना की थी। अमरीका ने कहा था कि चीन की तरफ से लगातार की जा रही ऐसी हरकतों से इलाके की सिक्योरिटी को खतरा है। अगर फिलीपींस के जहाजों, एयरक्राफ्ट या आम्र्ड फोर्सेस पर कोई हमला हुआ तो अमरीका 1951 में हुई यूएस-फिलीपींस डिफेंस ट्रीटी को लागू कर देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *