उत्तर प्रदेश

केसरी संघ ने AIIMS के पूर्व हड्डी रोग विशेषज्ञ के हाथों दिव्यांग युवक को दी निःशुल्क फोल्डिंग व्हीलचेयर की सहायता

लखनऊ। बैसाखियों के सहारे चलने को मजबूर मुरादाबाद के एक दिव्यांग युवक हरबंश पुत्र मानसिंह का उस समय खुशी का ठिकाना ना रहा जब केसरी संघ के चैरिटी कार्यक्रम के तहत हरबंश को इन्दिरा नगर के ए-ब्लाॅक स्थित हेमेट अस्पताल में नई दिल्ली एम्स के पूर्व हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डाॅ0 शिवेंद्र श्रीवास्तव ने सहारे के रूप मे एक फोल्डिंग व्हीलचेयर निःशुल्क प्रदान की।
केसरी संघ द्वारा असहाय एवं जरूरतमंदों के लिए निरंतर चलाए जा रहे चैरिटी कार्यक्रम के माध्यम से अब तक कई दिव्यांगजनों एवं जरूरतमंदों को फोल्डिंग व्हीलचेयर, फोल्डिंग वॉकर, वाॅकिंग स्टिक, हास्पिटल बेड व अन्य कई मेडिकल उपकरण, आर्थिक सहायता व अन्य आवश्यक सामग्री दी जा रही है। इसी क्रम में केसरी संघ ने डाॅ0 शिवेंद्र श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा इस दिव्यांग युवक को फोल्डिंग व्हीलचेयर की सहायता दी।
इस मौके पर केसरी संघ के सदस्य भी मौजूद रहे। डाॅ0 शिवेंद्र श्रीवास्तव ने केसरी संघ द्वारा असहाय एवं जरूरतमंदों के लिए निरंतर चलाए जा रहे इस चैरिटी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ‘मैं भी केसरी संघ के इन निःस्वार्थ कार्यक्रमों से जुड़कर इन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास करता रहूंगा।’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *