उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

चित्रकूट : सेवा भारती एवं जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

चित्रकूट । सेवा भारती चित्रकूट एवं जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में शास्त्री नगर की सेवा बस्ती शोभा सिंह का पुरवा में सोमवार को स्वच्छता अभियान के साथ ही नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें निशुल्क दवाएं, महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरण, आयुष्मान कार्ड बनाए जाने जैसी सुविधाओं का सैकड़ों लोगों को लाभ पहुंचाया गया। सैकड़ों परिवारों के लोग पहुंचकर इस शिविर का भरपूर लाभ उठाया.. मुफ्त दवाएं ( वायरल फीवर की दवाएं, खाँसी सीरप, फोड़ा फुंसी खुजली का मलहम, घुटना दर्द पीठ दर्द के लिए मूव ) आदि विभिन्न प्रकार की दवाएं दी गईं। अपनी बस्ती में ही स्वास्थ्य सुविधाएं पाकर लोगों की जुबान पर दुआएं और चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली.. यही तो है सेवा भारती का प्रयास । जनपद में सेवा भारती कई वर्षों से नम्रता, शालीनता एवं निस्वार्थ सेवा से हजारों सेवा बस्ती परिवारों के बीच पहुंच सेवा कार्य कर रहे हैं । स्वच्छता अभियान के साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शोभा सिंह का पुरवा की सेवा बस्ती में सोमवार को जमरेही नाथ स्थल पर किया गया।

हर वक्त हर संभव मदद हेतु प्रयासरत सेवा बस्ती के लोगों द्वारा सेवा भारती की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए रामयश ओझा आलोक तिवारी रामदेव बाबूलाल श्रीवास कैलाश पटवा कहते हैं कि आज तक हम लोगों के बीच इस तरह से कोई भी किसी भी पार्टी के नेता, समाजसेवी ऐसी सेवा भाव से नहीं आते। सेवा भारती द्वारा सेवा बस्ती में किए गए कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है.. शास्त्री नगर के सभासद एवं कैंप व्यवस्थापक शंकर यादव ने शिविर में आए हुए सभी लाभार्थियों पूरी मेडिकल टीम एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया.. शिविर मे सहयोग करने वाले जिला मंत्री गुरु प्रकाश शुक्ला, जिला सहमंत्री राजकिशोर शिवहरे सुरेंद्र सिंह कछवाह, संरक्षक राज किशोर त्रिपाठी राजीव श्रीवास्तव देवनारायण द्विवेदी, जिला प्रचार प्रमुख शंकर यादव एवं मेडिकल टीम में डॉ रेनू श्रीवास्तव, अभिलाष खरे , आयुष्मान कार्ड बनाने वाली टीम में अभिषेक द्विवेदी मोहम्मद इमरान रतन धुरिया वार्ड बॉय आदि शामिल रहे। कैम्प के सफल आयोजन में समाजसेवी रोहिल अग्रवाल, सती सीता प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय शुक्ला भाजपा नेता सुनील जायसवाल आलोक तिवारी रामयश ओझा अनुराग शुक्ला संतोष विश्वकर्मा का अतुलनीय सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *