ताजा खबरदुनियाभारत

हमास की कैद में 199 लोग, एक भारतीय की मौत

तेल अवीव। इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच शुरू हो चुकी खूनी जंग लगातार जारी है। सोमवार को हमास ने तेल अवीव पर रॉकेट्स से बड़ा हमला किया। इस हमले में एक भारतीय की मौत हो गई। इसके अलावा चार भारतीयों के लापता होने की खबर है। यह जानकारी इजरायल के विदेश मंत्री ने दी है। बता दें कि इस हमले में अब तक करीब चार हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 10,000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। संघर्ष में 291 इजरायली सैनिक भी मारे गए हैं। 22 से ज्यादा अमरीकी नागरिकों की जान जा चुकी है। इसी बीच इजरायली सेना ने कहा है कि हमास और अन्य फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने गाजा में 199 लोगों को बंधक बना रखा है, जो पिछले अनुमान से अधिक है। वहीं ईरान के विदेश मंत्रालय ने बड़ा दावा किया है। ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अगर इजरायल गाजा पट्टी पर एयर स्ट्राइक रोक दे, तो हमास बंधंक बनाए गए करीब 200 लोगों को छोडऩे के लिए तैयार है।

हालांकि, ईरान के इस बयान पर आतंकी संगठन हमास की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। उधर, मीडिया में आ रही खबरें, जिसमें बताया गया है कि मिस्र से लगती सीमा खोल दी गई है, ताकि लोग मिस्र के अंदर जा सकते हैं, इजरायल ने इन दावों को खारिज कर दिया। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि दक्षिणी गाजा में अभी तक किसी युद्धविराम पर सहमति नहीं हुई है। इस बीच, इजरायल ने लेबनान को बर्बाद करने की धमकी दी है। इजरायल ने धमकी देते हुए कहा कि अगर ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने हमास का साथ दिया, तो इजरायली सेना लेबनान को बर्बाद कर देगी। दोनों पक्षों के अधिकारियों के अनुसार, इजरायल में कम से कम 1,400 लोग मारे गए हैं और गाजा पर जवाबी हमलों में 2,750 लोग मारे गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *