ताजा खबरदिल्लीभारत

एयर इंडिया विमान को उड़ाने की धमकी देने पर खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ केस दर्ज

नई दिल्ली। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। यह केस एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी देने के मामले में दर्ज किया गया है। बता दें कि पन्नू खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस का संस्थापक है। उसने धमकी दी थी कि वह 19 नवंबर को एयर इंडिया के विमान से उड़ान भरने वाले सभी यात्रियों को बम से उड़ा देगा। एजेंसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक पन्नू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी, 153 ए और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

फ्री फिलिस्तीन टी-शर्ट वाले पर मेहरबान, इनाम का ऐलान

अमरीका और कनाडा स्थित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने उस आस्ट्रेलियाई युवक को 10000 डॉलर यानी 8.33 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है, जिसने वल्र्ड कप मैच के दौरान रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा उल्लंघन किया था और भारत-आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच के दौरान फ्री फिलिस्तीन टी-शर्ट पहनकर मैदान में प्रवेश किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *