ताजा खबरदिल्लीभारत

इलेक्टोरल बॉन्ड की हो SIT जांच, इन्वेस्टिगेशन होने तक सीज रहें भाजपा के खाते – खडग़े बोले

नई दिल्ली। इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि इस मामले में एसआईटी की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक यह जांच पूरी हो, तब तक के लिए भाजपा के बैंक खाते के लेन-देन पर रोक लगा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावी बॉन्ड से कई हजार करोड़ रुपए की रकम जुटा ली है। कांग्रेस को तो चंदा मिला था, लेकिन हमारे बैंक खाते के लेन-देन पर रोक लगा दी गई। उन्होंने कहा कि यदि विपक्षी पार्टी के बैंक खाते के लेन-देन पर रोक लगी हो तो हम चुनाव कैसे लड़ेंगे, समान अवसर कहां है। इस तरह के चुनाव में हमारे लिए समान अवसर की स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा, अब यह उजागर हो गया है कि भाजपा ने चुनावी बॉन्ड से पैसा बनाया। इससे पहले भी मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा था कि कांग्रेस के पास तो चुनाव लडऩे के लिए भी फंड नहीं है।

उन्होंने कहा था कि कांग्रस के पास लोगों द्वारा दिया गया चंदा जिन बैंक खातों में जमा किया गया था, उन पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है तथा आयकर विभाग ने पार्टी पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। श्री खडग़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लोगों का आह्वान किया कि वे देश में संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में एक साथ मजबूती से खड़े हों और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *