पांचवे चरण के लिए लखनऊ में भी वोटिंग जारी, 1 बजे तक पड़े सिर्फ 39 प्रतिशत वोट
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज पांचवे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। ये वोटिंग 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेश की 49 सीटों के लिए हो रही है। बता दें कि पांचवे चरण में यूपी की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच, झारखंड, जम्मू कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीटों पर वोटिंग हो रही है। बता दें कि चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित होंगे।
लखनऊ में भी 5वें चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। ये शाम के 6 बजे तक जारी रहेगा। लोग अपने मताधिकर का प्रयोग कर रहे है। लेकिन दोपहर 1 बजे तक सिर्फ 39 प्रतिशत वोट डालें गए हैं।
वोटिंग के पश्चात वरिष्ठ भाजपा नेता हिमांशु भट्ट एवं डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व शिक्षक संघ के अध्यक्ष डाॅ0 गुलाब राय समेत अन्य कई मतदाताओं ने अपनी तस्वीरें साझा कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।