काकद्वीप। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने केवल भारतीय संविधान का उल्लंघन ही नहीं किया बल्कि राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने के साथ ही घुसपैठियों को सीमावर्ती जिलों में स्थानीय लोगों की जमीनों को हड़पने की छूट दी है। लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में एक जून को होने वाले मतदान के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने यहां पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने न केवल मुसलमानों को कोटा आवंटित करके भारतीय संविधान में अन्य पिछडा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षण का उल्लंघन किया है, बल्कि साथ ही नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) के मुद्दे पर समुदाय को गुमराह भी किया है। उन्होंने कहा , “तृणमूल कांग्रेस का अब केवल एक ही एजेंडा है – ‘होते देबो ना’ (नहीं होने देंगे) यानी केंद्र की आयुष्मान योजना , उज्जवला गैस कनेक्शन का वितरण, पीने योग्य पानी का आपूर्ति योजना अथवा मछली पकड़ने वाले समुदाय की कल्याणकारी योजनाओं में बाधा डालना ही उसका काम है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “यह चुनाव लोगों द्वारा खुद आगे बढ़कर लड़ा जा रहा है, क्योंकि उन्होंने 60 साल की गिरावट और 10 साल की विकास यात्रा देखी है। जिन देशों ने हमारे साथ स्वतंत्रता प्राप्त की, उन्होंने ऊंचाइयों को छुआ। हमारे पास इतनी प्रतिभा, इतना कौशल और क्षमता थी, बढ़ती युवा आबादी थी, लेकिन हम पीछे रह गए, लेकिन आज जब भारत नयी गति से आगे बढ़ रहा है, तो पूरी दुनिया देख रही है। आज पूरी दुनिया में भारत की प्रशंसा हो रही है।” अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “पिछले 10 वर्षों में हमने चार करोड़ गरीबों को घर दिए हैं और 12 करोड़ से अधिक घरों में पानी पहुंचाया है। हर गांव में बिजली पहुंचायी है। आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं तथा अब तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर हैं।”