ताजा खबरभारतराज्य

अजित पवार का साथ छोड़ सकती है BJP , महाराष्ट्र में बड़ी सियासी उथल-पुथल की अटकलें तेज

मुंबई। महाराष्ट्र में बड़ी सियासी उथल-पुथल के आसार हैं। अटकलें हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी अजित पवार से दूरी बना सकती है। हालांकि, अब तक भाजपा या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। हाल ही में राष्ट्रीय स्वयं संघ यानी आरएसएस ने ऑर्गेनाइजर के एक लेख में पवार के साथ भाजपा के गठबंधन पर सवाल उठाए थे। सूत्रों के मुताबिक भाजपा नेतृत्व के एनसीपी तोडऩे और लोकसभा चुनाव से पहले अजित पवार गुट के साथ जाने से संघ खुश नहीं है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा अजित से नाता तोडक़र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगवाई वाली शिवसेना के साथ विधानसभा चुनाव के मैदान में उतर सकती है।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि आरएसएस-भाजपा कैडर पवार विरोधी नारे के साथ तैयार किया गया है। सिंचाई और महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले से तार होने के चलते वे जित पवार विरोधी है, लेकिन जब पवार ने भाजपा के साथ हाथ मिलाए, तब पवार विरोधी नारा खत्म हो गया। जख्म पर नमक छिडक़ने हुआ और उन्हें महायुति सरकार में डिप्टी सीएम बना दिया गया। एक नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में यह साफ दिख रहा था कि आरएसएस-भाजपा कैडर एनसीपी उम्मीदवारों के प्रचार के लिए तैयार नहीं थे और कई स्थानों पर उनका मन नहीं था। नतीजा यह हुआ कि भाजपा का आंकड़ा कम हो गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *