ताजा खबरदिल्लीभारत

देश को दहलाने की साजिश का पर्दाफाश, अलकायदा के 14 संदिग्ध पकड़े

नई दिल्ली। देश में एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सैल ने झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर अलकायदा से प्रेरित एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए कुल 14 संदिग्धों को पकड़ा है। अकेले राजस्थान के भिवाड़ी से ही छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग हथियार चलाने का प्रशिक्षण ले रहे थे। इस मॉड्यूल को रांची का डा. इश्तियाक कर लीड रहा था, जो खिलाफत की घोषणा करने और देश के भीतर गंभीर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था। इसके अलावा झारखंड और उत्तर प्रदेश से कुल आठ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। वर्तमान में विभिन्न स्थानों पर पूछताछ जारी है और अतिरिक्त गिरफ्तारियों की संभावना है। इसके साथ ही कई स्थानों से हथियार, गोला-बारूद और आतंकवादी साहित्य भी बरामद किया गया है।

बरामद हथियारों में एक एके-47 राइफल, एक प्वांइट 38 बोर की रिवॉल्वर, प्वाइंट 38 बोर के छह जिंदा कारतूस, प्वाइंट 32 बोर के 30 जिंदा कारतूस, एके-47 के 30 जिंदा कारतूस, एक डमी इन्सास, एक एयर रायफल, एक आयरन एल्बो पाइप, एक हैंड ग्रेनेड, एक की रिमोट कंट्रोल मैकेनिज्म, कुछ तार और 1.5 वोल्ट की बैटरी, एक टेबल वॉच, चार ग्राउंड शीट, एक टारगेट तथा एक कैंपिंग टेंट बरामद किया गया है। आतंकियों की योजना सार्वजनिक जगहों पर लोगों की हत्या करने की थी। आतंकियों को देश में डर का माहौल बनाने के लिए बड़े स्तर पर नरसंहार करने के लिए ट्रेनिंग दी गई थी। बड़े बम ब्लास्ट करने के लिए कई शहरों की रैकी की गई थी। फिलहाल देश के कई राज्यों में छापेमारी जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *