विश्व आयुर्वेद परिषद द्वारा राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने चिकित्सकों को किया सम्मानित
लखनऊ। विश्व आयुर्वेद परिषद की लखनऊ शाखा द्वारा 15 सितम्बर को गोमती नगर के विवेक खण्ड स्थित महामना मालवीय विद्या मंदिर स्कूल के मालवीय सभागार में प्रातः 9 से सांय 5 बजे तक ‘मर्म चिकित्सा एवं बस्ति चिकित्सा’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय चिकित्सा परिषद, उ0प्र0 के रजिस्टार डाॅ0 अखिलेश कुमार वर्मा तथा क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी, लखनऊ, उ0प्र0 डाॅ0 राजकुमार यादव शामिल हुए। इस कार्यशाला का आयोजन आयुष महानिदेशक आईएएस मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यशाला में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के आयुर्वेदिक चिकित्सक एवं विशेषज्ञ शामिल हुए।
इस एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के चिकित्सकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून के पूर्व कुलपति एवं अन्तर्राष्ट्रीय मर्म विशेषज्ञ प्रो0 सुनील जोशी और पंचकर्म विभाग, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, नई दिल्ली के विभागाध्यक्ष प्रो0 अंनतराम शर्मा द्वारा शिरःशूल, फ्रोजन सोल्डर, सर्वाकिल स्पाडंलाइटिस, लम्बर स्पाडंलाइटिस, स्याटिका आदि रोगों पर मर्म चिकित्सा एवं बस्ति चिकित्सा द्वारा प्रत्यक्ष प्रस्तुतीकरण किया।